YOUR KITCHEN DESERVES A BRAND

ताजा मटर की मखनी सब्जी (GREEN PEAS MAKHANI CURRY RECIPE )

सर्दियों के मौसम में ताजी मटर की मखनी की सब्जी बहुत पसंद की जाती है। इसे सूखा भी बनाया जा सकता है। और ग्रेवी के साथ भी इसे बनाना भी बेहद आसान है और यह झटपट बन कर तैयार हो जाती है तो आप भी इस विधि से ताजा मटर के मखानी बनाएं और इसके स्वाद का आनंद ले।

हरे मटर मखनी के लिए आवश्यक सामग्री (
INGREDIENTS FOR GREEN PEAS MAKHANI )

(1) हरी मटर – 1 कप

(2) टमाटर – 2

(3) हरी मिर्च – 1

(4) अदरक – 1/4 इंच

(5) तेल – 2 बड़े चम्मच

(6) जीरा – 1/4 छोटी चम्मच

(7) हींग – 1/2 पिंच

(8) हल्दी पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच

(9) लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच

(10) धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच

(11) गरम मसाला – 1/4 छोटा चम्मच

(12) मक्खन – 1 बड़ा चम्मच

(13) चने का आटा – 1 बड़ा चम्मच

(14) हरा धनिया – 1-2 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ

(15) नमक – 3/4 छोटी चम्मच

 

सूखे हरे मटर की सब्जी बनाने की विधि ( PROCESS OF MAKING DRY GREEN PEAS SABZI)

(1) एक पैन में 2 टेबलस्पून तेल गर्म करें। गैस धीमी करके गर्म तेल में 1/4 छोटी चम्मच जीरा, 1/2 पिंच से कम हींग, 1/4 छोटी चम्मच हल्दी और 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर डाल दीजिए। मसाले के हल्का भुनने के बाद इसमें टमाटर- हरी- मिर्च- अदरक (2 टमाटर, 1 हरी मिर्च,1/4 इंच अदरक) का पेस्ट और 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए।

(2) मसाले को थोड़ी देर में चलाते हुए तब तक भून लीजिए जब तक कि मसाले से तेल ना छूटने लगे। मसाले के हल्का भूनने पर इसमें 1 कप हरे मटर के दाने और 3/4 छोटी चम्मच नमक डालकर मिक्स कर लीजिए। इसे ढककर धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएं, जब समय हो जाए तो इसे दबा कर देखें। यह तोड़ा जा रहा होगा, मतलब सब्जी लगभग पक चुकी है इसमें 1/4 छोटी चम्मच गरम मसाला डालकर मिला लीजिए।

(3) अब तड़का पैन में 1 टेबलस्पून बटर पिघलाए, जब यह पिघल जाए तो इसमें 1 टेबलस्पून बेसन डालकर लगातार चलाते हुए हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिए। जब यह गोल्डन ब्राउन हो जाए तो गैस बंद कर दें और 2-3 टेबलस्पून पानी डालकर मिक्स कर लें। इसके बाद पैन में भुना हुआ बेसन- पानी का घोल और 1- 2 छोटी चम्मच हरा धनिया डालकर गैस की आंच मीडियम कर दे। अब 1-2 मिनट तक लगातार चलाते हुए भूनिए, हरी मटर की सूखी सब्जी बनकर तैयार है।

हरे मटर की ग्रेवी वाली सब्जी बनाने की विधि (PROCESS OF MAKING GREEN PEAS CURRY)

हरे मटर और मसाले इसी तरह भुनने के बाद एक तड़का पैन में मक्खन और बेसन डालकर सुनहरा होने तक भून लें । भूनने के बाद इसमें अपनी पसंद के अनुसार पतली या गाढ़ी ग्रेवी में पानी मिलाएं। फिर हरा धनिया डालकर 1-2 मिनट तक पका लीजिए, ग्रेवी वाली हरी मटर की सब्जी बनकर तैयार है।

सुझाव (SUGGESTIONS)


बेसन को ज्यादा ब्राउन नहीं करना है। बस इसे गोल्डन ब्राउन होने तक भून लीजिए।

Other Posts

Dal Makhani Recipe – Hindi

दाल मखनी रेसिपी ( Dal Makhani Recipe ) वैसे तो दाल कोई भी स्पेशल दिन पर नहीं बनता लेकिन जब बात दाल मखनी की आती

Read More »

Shahi Paneer Recipe – Hindi

शाही पनीर रेसिपी ( Shahi Paneer Recipe) खाने में स्वादिष्ट और बनाने में आसान, शाही पनीर को अपनी हाउस पार्टीज के लिए बनाए और लहसुन

Read More »

Homemade French Fries Recipe In Hindi

फ्रेंच फ्राइज बनाने की विधि ( हिंदी में) Home-made French Fries Recipe In Hindi वैसे तो हम आलू से कितनी सारी चीजें बनाते हैं आलू

Read More »

Healthy Banana Milk Shake Recipe -Hindi

बनाना मिल्क शेक रेसिपी ( Healthy Banana Milk Shake Recipe) जैसा कि आप जानते हैं बनाना शेक हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। अगर

Read More »

Leave Message

TooknCook
Log In