Dal Makhani Recipe – Hindi
दाल मखनी रेसिपी ( Dal Makhani Recipe ) वैसे तो दाल कोई भी स्पेशल दिन पर नहीं बनता लेकिन जब बात दाल मखनी की आती
वैसे तो हम आलू से कितनी सारी चीजें बनाते हैं आलू की सब्जी, आलू फ्राई, आलू गोभी की सब्जी आदि। लेकिन आपको मैं बता दूं कि आलू से हम बहुत सारी चीजें चटपटा और नमकीन भी बना सकते हैं जैसे आलू भुजिया, समोसा, फ्रेंच फ्राइस जैसी चीजे वो भी बहुत ही कम समय में। आज के जमाने में तो लोग तीखा और चटपटा खाना ही पसंद करने लगे हैं। और यही आप खरीदने जाए तो वह इतना महंगा भी हो गया है तो क्यों ना हम उसे घर पर ही बाजार से अच्छा बनाकर रख लें ताकि जब भी मन करे उसे बना कर खा सकें।
फ्रेंच फ्राइज बनाने की सामग्री
(i) बड़े आलू ( Potato): 1 किलो
(ii) मैदा/ मक्के का आटा ( Corn flour) : 2 चम्मच
(iii) तेल ( Oil ): छानने के लिए
(iv) नमक ( Salt ) : स्वाद अनुसार
(v) काली मिर्च पाउडर (Black pepper)
(vi) चाट मसाला( Chat Masala)
(vii) धनिया पत्ता ( Coriander Leaf )
फ्रेंच फ्राइज बनाने की विधि
(i) सबसे पहले आलू को अच्छे से धो लें और उसका छिलका उतार दें।
(ii) उसके बाद चौड़ें तरफ वाले भाग से पकड़े और थोड़ा सा आलू काटकर उसे हटा दें ताकि आलू अच्छे से बैठ जाएं और काटने में परेशानी ना हो।
(iii) फिर उसे एक ही साइज का काट लें।
(iv) फिर दूसरी तरफ से भी एक ही साइज का काट ले।
(v) और आप एक आलू को काटने के बाद पानी में डालते जाए, इससे आलू काला नहीं होगा और आपकी फ्रेंच फ्राइज अच्छी बनेगी।
(vi) फिर उसे छानकर किसी किचन टॉवल पे निकाल ले और उसे टॉवल के दूसरे भाग से आलू का पानी सुखा दे और उसे 5 मिनट के लिए ढककर छोड़ दें।
(vii) फिर तेल को गर्म करें और फिर आलू को मध्यम आंच पर फ्राई करें।
(viii) अब आलू हल्का फ्राई हो जाए तो उसे किसी टिशू पेपर पर निकाल ले। ताकि जो भी एक्स्ट्रा तेल है वो निकल जाए।
(ix) फिर उसे फैला दें और उस पर थोड़ा मैदा /मक्के का आटा और हल्का नमक डाल दे और उसे मिला दे।
(x) फिर से तेल को गर्म करें और उसे मध्यम आंच पर करीब 5 – 7 मिनट तक पकाएं।
(xi) फिर उसे टिशू पेपर पर निकाल ले और उस पर मिर्च पाउडर, चाट मसाला और हल्का नमक डालकर उसे मिला दे।( अगर आप चाहे तो उसमें थोड़ा सा करी लीव्स और धनिया पत्ता भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
(xii) और यहां पर हमारी क्रिस्पी फ्रेंच फ्राई बनकर तैयार है।
सुझाव
(i) पुराने आलू का इस्तेमाल करें।
(ii) आलू को एक ही आकार में काट लें ताकि जब वह पके तो एक ही समान के दिखे।
(iii) गैस का फ्लेम मध्यम पर रखिए।
(iv) फ्रेंच फ्राइस को छानने के बाद उसका तेल सुखा के ही उसमें मैदा डालें।
दाल मखनी रेसिपी ( Dal Makhani Recipe ) वैसे तो दाल कोई भी स्पेशल दिन पर नहीं बनता लेकिन जब बात दाल मखनी की आती
शाही पनीर रेसिपी ( Shahi Paneer Recipe) खाने में स्वादिष्ट और बनाने में आसान, शाही पनीर को अपनी हाउस पार्टीज के लिए बनाए और लहसुन
फ्रेंच फ्राइज बनाने की विधि ( हिंदी में) Home-made French Fries Recipe In Hindi वैसे तो हम आलू से कितनी सारी चीजें बनाते हैं आलू
बनाना मिल्क शेक रेसिपी ( Healthy Banana Milk Shake Recipe) जैसा कि आप जानते हैं बनाना शेक हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। अगर
सर्दियों के मौसम में ताजी मटर की मखनी की सब्जी बहुत पसंद की जाती है। इसे सूखा भी बनाया जा सकता है। और ग्रेवी के
Copyright @2023
TOOKNCOOK