Dal Makhani Recipe – Hindi
दाल मखनी रेसिपी ( Dal Makhani Recipe ) वैसे तो दाल कोई भी स्पेशल दिन पर नहीं बनता लेकिन जब बात दाल मखनी की आती
वैसे तो दाल कोई भी स्पेशल दिन पर नहीं बनता लेकिन जब बात दाल मखनी की आती है तो यह खाने को स्पेशल बना देती है। क्या आपको पता है कि हम इसे दाल मखनी क्यों कहते हैं? वह इसलिए कि हम इसमें ढेर सारा मक्खन और मलाई इस्तेमाल करते हैं। और यह इसी से स्वादिष्ट होता है। इसमें प्रोटीन भी बहुत सारा होता है।इसीलिए ये इतना स्पेशल हो जाता है,इसे बनाने में टाइम भी थोड़ा ज्यादा लग जाता है इसे हम धीमी आंच पर धीरे-धीरे पकाते हैं तो चलिए देखते हैं कि दाल मखनी बनाने के लिए हमें क्या-क्या चाहिए होगा।
Ingredients ( सामग्री )
(i) मूंग : 100 ग्राम
(ii) राजमा: 1 मुट्ठी
(iii)नमक
(iv) प्याज (बारीक कटा हुआ)
(v) अदरक पेस्ट: 1 चम्मच
(vi) लहसुन पेस्ट: 1 चम्मच
(vii) टोमेटो प्यूरी:100 ग्राम
(viii) मक्खन
(ix) जीरा
(x) लॉन्ग: 5-6 पीस
(xi) दालचीनी: 1 टुकड़ा
(xii) लाल मिर्च पाउडर: 1 चम्मच
(xiii) जीरा पाउडर:1/2 चम्मच
(xiv) गरम मसाला
(xv) धनिया पत्ता
(xvi) क्रीम
दाल मखनी बनाने की रेसिपी ( How To Make Dal Makhani Recipe )
(i) दाल मखनी को अगर आपको सुबह में बनाना है तो आपको रात में ही मूंग और राजमा को फूलने के लिए भिगो देना चाहिए या कम से कम इसे 7-8 घंटे तक पानी में भिगोना पड़ता है।
(ii) इसे हम कुकर में डाल देते हैं उबलने के लिए और पानी इसमें ज्यादा डालें और थोड़ा सा नमक डालकर गैस पर रख दे मध्यम आंच पर 15 मिनट तक पकने दें।
(iii) अब दूसरी तरफ कढ़ाई चढ़ाएं और उसमें बटर डालें (मक्खन डालने पर वह जलता है तो गैस का फ्लेम कम रखें)
(iv) अब उसमें थोड़ा सा जीरा, लॉन्ग, दालचीनी डाले और प्याज को डाल दे।
(v) प्याज जब भून जाए तो उसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट डाल दे और भुने।
(vi) उसके बाद टोमेटो केचप को डाल दें। (अगर आपके पास टोमेटो केचप नहीं है तो आप टमाटर को मिक्सी के जरिए पेस्ट बनाकर डाल सकते है।)
(vii) नमक डाल दें और उसे थोड़ी देर भुने।
(viii) उसके बाद उसमें दाल और राजमा को डाल दे।
(ix) उसके ऊपर से जीरा पाउडर, मिर्च पाउडर और मीट मसाला को डाल दें।और अगर पानी कम है तो पानी और डाल दे और थोड़ी देर तक पकाएं।( मिर्च पाउडर आप अच्छी वाली लाल कलर वाली इस्तेमाल करें। उससे दाल मखनी में अच्छी रंग आती है।)
(x) धनिया के पत्ते को छोटे-छोटे कट करके डाल दे।
(xi) अब मलाई को डाल दें और मिला दे। और उसे उतार दें।
(xii) उसे किसी कटोरे में निकाल ले और अब आप की दाल मखनी तैयार हो गई हैं।
दाल मखनी रेसिपी ( Dal Makhani Recipe ) वैसे तो दाल कोई भी स्पेशल दिन पर नहीं बनता लेकिन जब बात दाल मखनी की आती
शाही पनीर रेसिपी ( Shahi Paneer Recipe) खाने में स्वादिष्ट और बनाने में आसान, शाही पनीर को अपनी हाउस पार्टीज के लिए बनाए और लहसुन
फ्रेंच फ्राइज बनाने की विधि ( हिंदी में) Home-made French Fries Recipe In Hindi वैसे तो हम आलू से कितनी सारी चीजें बनाते हैं आलू
Copyright @2023
TOOKNCOOK